भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. शार्दुल ठाकुर ने चयनकर्ताओं पर तालमेल की कमी के आरोप लगाये हैं. शार्दुल के इन आरोपों के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है.
जानकारी के अनुसार शार्दुल ठाकुर ने अपने बयान में कहा, कि ”उन्हें चोट से ठीक हुए काफी समय हो गया है और इस बीच चयनकर्ताओं ने उनसे एक बार भी बात नहीं की.”
बता दें कि शार्दुल ने अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन पहले ही मुकाबले में मात्र 10 गेंद डालने के बाद वह चोटिल हो गए और इसी कारण कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गये थे. शार्दुल को ग्रोइन इंजरी हुई थी और उनको दो महीने क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी गयी थी.
चोट से उबरने के बाद शार्दुल ठाकुर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं और मौजूदा समय में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेल रहे हैं. हाल में ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के विरुद्ध खेले गये मुकाबले में मात्र 79 रन देकर आठ विकेट भी अपने नाम किये थे.