वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जब हरकी पैड़ी पहुंचे तो उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। गंगा-गन्ना यात्रा के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हरकी पैड़ी के पास स्थित पूरी की एक दुकान पर ले गए। जहां सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। 

दुकान पर पहुंचते ही पूर्व सीएम हरीश रावत अलग अंदाज में नजर आएं और पूरियां तलने लगे। यह देखकर सब हैरान रह गए और देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर पूरियों का लुत्फ उठाया।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने हरिद्वार में गंगा-गन्ना यात्रा निकालकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कहा कि मोदी राज में बेरोजगारी बढ़ी है, किसान परेशान है, आम लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है।
लिहाजा ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं बल्कि एक अच्छे दिल की जरूरत होती है, जो लोगों की समस्याओं को समझकर उनका समाधान कर सके।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 50 लाख पद समाप्त कर रोजगार के अवसर खत्म कर दिए हैं। देश में 26 लाख पद खाली पड़े हैं, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal