राममन्दिर विवाद: सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच आज से शुरू करेगी सुनवाई…

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में ये सुनवाई होगी और इस 5 सदस्यीय संविधान पीठ के अन्य सदस्यों की सूची में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस एन. वी. रमण, जस्टिस उदय यू ललित और जस्टिस धनन्जय वाई. चंद्रचूड़ का नाम शामिल हैं.


आज से सर्वोच्च न्यायलय की 5 जजों की संविधान पीठ अयोध्या में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि के विवाद के मामले की सुनवाई करेगी. जानकारी के मुताबिक इस मामले की सुनवाई सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. यह पीठ इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगी.

स्वामी अधोक्षजानंद के कुम्भ मेला स्थित शिविर में फहराई गई धर्मध्वजा

गौरलब है कि जब ये मामला 4 जनवरी को सुनवाई के लिए आया था तो उस समय इस बात का कोई संकेत नहीं था कि अयोध्या भूमि विवाद मामले को संविधान पीठ को भेजा जाएगा ऐसा इसलिए क्योंकि अदालत ने बस इतना कहा था कि इस मामले में गठित होने वाली उचित बेंच 10 जनवरी को अगला आदेश देगी. आपको बता दें नवगठित 5 सदस्यीय बेंच में न सिर्फ मौजूदा मुख्य न्यायाधीश होंगे बल्कि उनके साथ ही इसमें 4 अन्य न्यायाधीश भी होंगे जो भविष्य में सीजेआई बन सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com