इन दिनों वीडियो बनाने के कई एप सामने आए हैं. ऐसे में ”टिक टॉक” भी उन्ही में से एक है. जी हाँ, वहीं हाल ही में इसे लेकर ही एक मामला सामने आया है. जी दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश का है जहाँ एक युवक को ”टिक टॉक” पर गांव की एक युवती की फोटो लगाकर गाना महंगा पड़ गया. जी हाँ, इस मामले में गांव में एक पंचायत हुई और भरी पंचायत में युवक के पिता ने उसे खंभे से बांधकर जमकर लाठी डंडों से पीटा. जी हाँ, वहीं इस पिटाई का वहां खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके कारण यह खबर सुर्ख़ियों में आ गई है.
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. खबरों के अनुसार यह मामला सहारनपुर के बेहट थाना इलाके के एक गांव का है जहाँ एक युवक सोशल मीडिया एप पर सक्रिय है और उसने अपने प्रोफाइल का इस्तेमाल करके एक फिल्मी गाने को अपनी आवाज दी. वहीं इस वीडियो के एक विंडो में युवक का गाना गाते हुए लाइव पोज है और दूसरी विंडो में गांव की ही एक लड़की का फोटो इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो के सोशल मीडिया एप पर अपलोड होते ही गाँव के लड़कों में क्रोध की ज्वाला भड़क उठी और सभी हैरान रह गए.
कोमा में 14 साल से थी महिला, अचानक हो गई गर्भवती तो डॉक्टर हैरान, पुलिस परेशान
वहीं इस मामले में पंचायत हुई और वहां उस लड़के के पिता ने भरी पंचायत में अपने बेटे को अपने हाथों से सजा दी. उन्होंने अपने बेटे की एक लाठी लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी और खूब मारा. वहीं का वीडियो इस समय सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. पुलिस ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले में किसी भी तरफ से शिकायत नहीं मिली है.