OMG… कुत्ते से डरकर भागी महिला, तो मालिक ने काटा

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक अजीबो-गरीब घटना हुई है। कुत्ते से डरकर भाग रही एक महिला को कुत्ते के मालिक ने हाथ पर काट लिया। इस घटना के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। द ईस्ट बे रीजनल पार्क डिस्ट्रिक्ट पुलिस डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी है।

महिला गुरुवार को ऑकलैंड रीजनल पार्क में जॉगिंग करने गई थी। वहां एक कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया, तो बचने के लिए महिला दौड़ने लगी। इस दौरान जब उसने देखा कि कुत्ता पीछा ही नहीं छोड़ रहा है, तो महिला ने पीपर स्‍प्रे का इस्तेमाल किया।

इस देश में इस गज़ब रिवाज़ के कारण बच्चियों को दिखाई जाती है PORN, वजह हैरान कर देने वाला

यह देखकर कुत्ते के मालिक को गुस्सा आ गया और उसने महिला के हाथ पर काट लिया। इसके साथ ही कुत्ते के मालिक ने महिला पर वार भी किया, जिससे महिला को चोटें भी आई हैं। संदिग्ध का नाम अलमा काडवालाडर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 19 साल है।

उसे शुक्रवार को डबलिंग के सैंटा रीटा जेल में रखा गया है। सोशल मीडिया यूजर्स की मांग है कि अटैक करने वाले को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com