New Delhi: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र में ताजिया और मूर्ति विसर्जन को लेकर दो समुदायों में तनाव पैदा हो गया है।
दरअसल हुआ यूं कि मूर्ति विसर्जन को लेकर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कहा कि जब तक ताजिया नहीं हट जाता इस रास्ते से मूर्ति नहीं जाएगी।
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बवाल हो गया। दोनो पक्षों में हुई गहमा-गहमी के बाद पुलिस ने रक्सवारा गांव में जबरन मूर्ति विसर्जन करवा दिया। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों में भारी गुस्सा उत्पन्न हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
वहीं जमकर ईंट पत्थर भी चलाए गए हैं जिसके बाद पुलिस बैक फुट पर आ गई है। फिलहाल स्तिथी को काबू में करने के लिए मौके पर डीएम, एसपी भारी फोर्स के साथ मौजूद हैं।
हिंदुओं के विरोध के बाद ताजिया दफन करवाने को लेकर जिला प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। गांव में यह बवाल देर रात से ही चल रहा है। ताजिए के विरोध में रक्सवारा गांव को चारों तरफ से ग्रामीणों ने घेर लिया है।