हम सभी ने सूना ही हैं कि मनी प्लांट घर में बरकत लाता है और उससे खूब पैसा आता है. ऐसे में वास्तु के अनुसार ऐसी बहुत बाते हैं जो मनी प्लांट से जुडी हैं और उन वास्तु टिप्स को आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हे जान लेना आपके लिए फायदेमंद है.

*कहते हैं मनी प्लांट हमेशा डोर के माध्यम से ऊपर जाना चाहिए, मनी प्लांट के पौधे की बेले कभी भी जमीन पर नहीं लटकानी चाहिए जरुरी है कि यह बेल किसी डोर के माध्यम से ऊपर जाए ऐसा करने से घर के धन धान्य में अपने आप वृद्धि होती जाती है.
*कहते हैं मनी प्लांट का पौधा धन -दायक होता हैं और उसका रंग भी हरा होता हैं. ऐसे में कहा जाता है कि मनी प्लांट का पौधा बुधवार को रेवती नक्षत्र में लगाना चाहिए और घर के बाहर मनी प्लांट को लगाना वास्तु टिप्स के अनुसार शुभ नहीं माना जाता इसलिए इसे हमेशा घर के अंदर ही लगाए भले ही इसके बेले बाहर जाए.
सूर्य ग्रहण के बाद जरूर करें यह काम, चमक जायेंगी किस्मत…
*कहते हैं पूर्व और पश्चिम दिशा में भी मनी प्लांट का पौधा लगाना अच्छा नहीं होता क्योकि ऐसा होने से पति -पत्नी के सम्बन्ध भी अच्छे नहीं रहते और परिवार में कलह होती रहती है. वहीं वास्तु टिप्स फॉर मनी प्लांट के अनुसार घर का पूर्व -दक्षिण दिशा वाला कोना इसे लगाने के लिए सबसे खास और उत्तम माना जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal