सूर्य ग्रहण भी ब्रह्माण्ड में घटने वाली उन्हीं घटनाओं में से एक है और जब पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है तो परिक्रमा के दौरान ये दोनों एक-दूसरे के बीच आ जाते हैं, तो इसे ग्रहण कहते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं सूर्य ग्रहण पर किए जाने वाले कुछ खा उपायों के बारे में. आइए बताते हैं. आप सभी को बता दें कि ज्योतिष द्वारा माना गया है कि ब्रह्माण्ड में होने वाली सभी घटना का हमारे ऊपर असर जरूर देखने को मिलता है. कहते हैं इन घटनाओं को धर्मिक भाषा में ग्रहों का परिवर्तन या फिर ग्रहण कहा जाता है.
सूर्य ग्रहण का उपाय – अगर आप सूर्य ग्रहण के उपाय से बचना चाहते हैं तो इस समय में सूर्य के मंत्र का जाप करें क्योंकि यह फलदायी रहता है.
आज है साल का पहला सूर्य ग्रहण, भूलकर भी ना करे ये गलतिया वरना हो जाओगें बर्बाद…
*वहीं कहा जाता है ग्रहण काल खत्म होने के बाद गंगा में या जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करने से लाभ होता है.
*कहते हैं ग्रहण के बाद अन्न और वस्त्रों का दान करना चाहिए, इससे घर में बरकत होती है.
*आपको ग्रहण काल में राहु से संबंधित उपाय करने चाहिए.
*कहते हैं जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके इस समय के बाद दान आदि का काम करना चाहिए.