महिला को अक्सर योनि से रिसाव, खुजली, जलन और दर्द होता है और अधिकांश महिलाओं को अपने जीवन में कम से कम एक बार इस समस्या से जूझना पड़ता है।

वैजिनाइटिस के सबसे आम लक्षण:
# जननांग क्षेत्र की जलन। योनि से रिसाव जो सफेद, भूरा, पानीदार या झाग युक्त हो सकता है। योनि में सूजन हो सकती है।
# पेशाब करने के दौरान दर्द या बेचैनी हो सकती है। यौन संबंध बनाते वक्त दर्द होना जिसे डिस्पारेनिया कहा जाता है। योनि से गंदी बदबू आना जो कि लगभग मछली की गंध की तरह हो।
स्किन को खूबसूरत बनाना है तो करें इस पीने वाली चीज से मसाज फिर देखे…
वैजिनाइटिस के कारण:
यह एक प्रकार का संक्रमण जनित बीमारी है जिसके कारण महिलाओं गंभीर समस्या हो सकती है। इस समस्या के होने के बहुत से कारण होते है, जिनकी वजह से योनि में संक्रमण फैलता है और योनि की सूजन का कारण बनता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal