महिलाओं के लिए गर्भधारण करने का समय 23 से 31 साल के बीच माना जाता है। इसके बाद महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानियां आने लगती हैं।
वात्सयायन के कामसूत्र में संभोग की स्थितियों यानी पोजीशंस के बारे में बताया गया है। इसी में ऐसी पोजीशन भी बताई गई हैं, जिनमें संभोग करने से गर्भधारण आसान हो जाता है। हालांकि डॉक्टरो का भी यही कहना है कि गर्भधारण करने में संभोग पोजीशन भी मायने रखता है।
वात्सयायन के कामसूत्र के अनुसार गर्भधारण के लिये संभोग पोजीशन –
source: imgur.comद मैन ऑन टॉप पोजीशन : द मैन ऑन टॉप पोजीशन से महिलाओं में गर्भ धारण की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। इस संभोग पोजीशन से पुरुष के शुक्राणु सीधे गर्भाशय में प्रवेश कर सकते हैं। यही नहीं इस पोजीशन से शुक्राणुओं की अपनी लंबी यात्रा पूरी करने में सहूलियत होती है।’
अगर महीने के आख़िर में खाली हो जाता है अकाउंट, तो ये 10 सेविंग टिप्स जान लो…
source: imgur.comहैंड एण्ड नी पोजीशन (डॉगी स्टाइल): इस पोजीशन में स्त्री घुटनों और हाथ के बल लेट जाती है और पुरुष पीछे की ओर से संभोग करता है। ऐसी स्थिति में शुक्राणु आसानी से महिला के गर्भाशय तक आसानी से पहुंचता है।
डॉक्टरो के अनुसार गर्भधारण के लिये द मैन ऑन टॉप पोजीशन संभोग पोजीशन सबसे अच्छी पोजीशन है । इससे गर्भधारण कि सम्भावना बढ़ जाती है ।