हर देश में पैट्रोल महंगा बिकता हो कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पर पैट्रोल के दाम बहुत कम हैं। आइए जाने कौन से हैं दुनिया के ये देश।

1. ईरान
ईरान तेल का सबसे बड़ा पैट्रोल उत्पादन देश है। यहां पर पैट्रोल की कीमत करीब 42 अमरिकी सेंट प्रति लीटर है।
2. सऊदी अरब
यहां पर तेल के बड़े-बड़े भण्डार है। दुनिया में सऊदी से ही तेल स्पलाई किया जाता है लेकिन यहां पर इसकी कीमत सिर्फ 26 सेंट लीटर प्रति लीटर है
किंगफिशर कैंलेडर 2019 में इन हॉट मॉडल्स ने दिखाई अपनी कातिलाना अदाएं, तस्वीरें देखकर उड़ जायेगें होश…
3. संयुक्त अरब अमीरात
UAE में पैट्रोल की कीमत 41 सेंट प्रति लीटर है। यहा पर पैट्रोल की कोई कमी नहीं है। इन देशों में बिजली का उत्पाद भी पैट्रोल से ही किया जाता है।
4. ओमान
औमान में कच्चे तेल का भण्डार है जो इस देश के अमीर होने की सबसे बड़ी वजह है। यहां पर 40 अमरीकी सेंट प्रति लीटर के हिसाब से तेल मिलता है।
5. कतर
कतर में गाडियों में पैट्रोल भरना कोेई महंगा नही है। यहां पर पैट्रोल की कीमत सिर्फ 39 अमरीकी सेंट है।
6. कुवैत
यहां पर 10,000 करोड़ बैरल तेल के कीमती भण्डार हैं। यहां पर पैट्रोल की कीमत सिर्फ 15.30 रुपए प्रति लीटर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal