आखिर छोटे कद की गर्लफ्रेंड लड़कों को क्यों आती है पसंद, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

एक स्टडी अनुसार, यह बात सामने आई है कि पुरूषों को लम्बी हाईट वाली गर्लफ्रेंड से ज्यादा छोटी हाईट वाली गर्लफैंड पसंद होती हैं. कम हाईट वाली बीवियां फ्यूचर में बहुत ही खुशनुमा जीवन बिताती हैं. एेसी गर्लफ्रेंड अपने पार्टनर को अनसेफ फील नहीं करातीं और पर्सनल लाइफ को भी बहुट एन्जॉय करती हैं. कम हाइट के पार्टनर को पसंद करने के पीछे की वजहें है. 
 
अपने से कम हाइट की महिलाओं पार्टनर को पाकर पुरुषों में पावरफुल होने की फिलिंग आने लगती है. उन्हें लगता है कि वो हाइट को हथियार बनाकर महिलाओं से अपनी बात आसानी से मनवा सकते हैं. ऐसे मामलों में पुरुष न चाहते हुए भी धीरे-धीरे डोमिनेटिंग नेचर के बन जाते हैं.

अगर सेक्स करते-करते ढीली हो गयी है योनि, पार्टनर को नही आ रहा मज़ा, तो बस करें ये 3 उपाय बिल्कुल टाइट हों जाएगी योनि

 
लंबे पुरुषों को लगता है कि उनकी कम हाइट की पार्टनर को हर वक्त उनके प्रोटेक्शन की जरूरत है जिससे वो उन्हें एक्स्ट्रा केयर और प्रोटेक्शन देते हैं. ऐसी महिला पार्टनर के साथ वो किसी भी तरह से अनसेफ फील नहीं करते. कई मामलों में देखा गया है कि कम हाइट की महिलाएं दिखने में ज्यादा अट्रैक्टिव होती हैं लेकिन फिर भी पुरुष अपनी हाइट को उनके अटैक्शन के साथ बैलेंस कर लेते हैं.
 
ज्यादातर पुरुषों को कम हाइट की महिलाओं को गले लगाना अच्छा लगता है. ऐसी महिलाओं को गले लगाने से उन्हें अपनेपन का अहसास होता है जिसका मौका वो कभी नहीं खोते. सरल, मासूम और काइन्ड नेचर होने के साथ कम हाइट की महिलाएं अक्सर रोमांटिक नेचर की होती हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com