तुलसी का पौधा ने केवल औषधि है बल्कि इसमें धन की देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है और हर दिन सुबह और शाम इनकी पूजा की जाती है और हिन्दू घरों में लगे तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाया जाता है। ऐसे में हर दिन शाम को तुसली के नीचे दीपक जलाने से घर की दरिद्रता दूर होती है इसा कहा जाता है साथ ही लक्ष्मी घर में निवास करती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान:
यदि दीपक को आसन देकर तुलसी के नीचे नहीं रखा जाए तो माता लक्ष्मी आसन ग्रहण नहीं करती है वहीं चावल को लक्ष्मीजी का प्रिय धान भी माना जाता है और यही कारण है कि कहा जाता है कि पूजन के समय दीपक को चावल का आसन देने से घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास होता है।
तो इसलिए उत्तराखंड के इस गांव में नहीं होती भगवान हनुमान की पूजा, वजह बेहद अजीब
हिन्दू धर्म में दीपक को देवरूप माना जाता है यही वजह है कि तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाने के लिए पहले चावलनुमा आसन बनाना जरुरी है।