गर्म पानी की भाप लेना। जो लोग इसकी भाप लेते हैं वो जानते हैं स्किन के लिए ये कितना अच्छा होता है। अगर आप गौर करें तो हर चीज़ का इलाज प्रकृति में मिलता है। वहीं हमारे सौंदर्य को कई गुणा निखार सकती है उन्ही में से एक तरीका है खासतौर पर सर्दियों में भाप संबंधी उपचार का काफी उपयोग होता है।
गर्म पानी की भाप के फायदे:
# त्वचा की गहराई से सफाई करने और त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करने के लिए भाप लेना एक बेहतरीन तरीका है।
# चेहरे की मृत त्वचा को हटाने एवं झुर्रियों को कम करने के लिए भी भाप लेना एक बढ़िया उपाय है। यह आपकी त्वचा को ताजगी देता है।
# ठंड में अदरक, खाड़ी लौंग को गरम पानी में डालकर भाप लेने से सर्दी जुखाम में राहत मिलती है। गर्म भाप से आपकी बंद नाक खुलती है और आपको आसानी से सांस ले पाते है।
इंसान हड्डियों से बना ये चर्च दुनियाभर के लोगों ने खूब तरीफ की इस की खासियत जानकर हो जायेगें पागल…
# गर्म भाप लेने से आपके शरीर का तापमान बढ़ता है जिससे रक्त धमनी का विस्तार हो जाता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, स्किन के छिद्र खुलते हैं और आपकी रंगत लौट आती है।