मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की परेशानियां कम होती नजर आ रही हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. मायावती का कहना है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रोकने के लिए कांग्रेस का समर्थन करने जा रही हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को अपनी गलत नीतियों के कारण हार झेलनी पड़ी है.
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं है, कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 114 सीटें हासिल हुई है, उसे बहुमत के लिए मात्र दो सीटें और चाहिए, जो उसे मायावती से मिल जाएगी. इस तरह मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ़ हो जाएगा, अब बात रही राजस्थान की.
MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा की हार के 10 बड़े कारण, जानकर हो जायेंगे हैरान
राजस्थान में कांग्रेस ने 99 सीटों पर कब्ज़ा किया है और उसे बहुमत साबित कर सरकार बनाने में मात्र एक ही सीट की जरुरत है, यहाँ भी मायावती ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. इस तरह राजस्थान में भी कांग्रेस सत्ता पर बैठने को तैयार है. आपको बता दें कि मंगलवार को जारी हुए नतीजों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है, वहीं तेलंगाना और मिजोरम में टीआरएस और एमएनएफ ने एकतरफा जीत दर्ज की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal