उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार की सुबह कोहरे की अधिकता के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए, हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती पहुंचा दिया है. वहीं इस हादसे के बाद कार में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते हुए रास्ता साफ़ कराया है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा रामपुर के शहजादनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-24 पर हुआ है. रविवार सुबह लगभग पांच बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर मिनी ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर और कार आपस में भिड़ गए. हादसे की वजह घने कोहरा बताया जा रहा है. दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार दो जबकि कार और ट्रक सवार के एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. मृतकों में दो की शिनाख्त सचिन और इल्यास अहमद के रुप में हुई है, बाकियों की पहचान की जा रही है.
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि हादसे के बाद कार में आग लग गई थी, सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है, लेकिन कार जलकर खाक हो गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal