भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी साफ़ तौर पर देखी जा सकती हैं। भारतीय जनता क्रिकेट के खेल की प्रशंसक तो है ही इसी के साथ टीम में से कोई ना कोई खिलाडी उनका फेवरेट होता ही हैं। सभी चाहने वालों के मन में एक लालसा तो होती ही है कि उनके फेवरेट खिलाडी की जर्सी का जो नंबर है वह किस आधार पर हैं। तो आज हम आप सभी चाहने वालों के दिल की मुराद पूरी करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ क्रिकेटर्स की जर्सी के पीछे का कारण। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
* एमएस धोनी : धोनी की जर्सी का नंबर 7 है। इसकी वजह आपको काफी दिलचस्प लगेगी। उनका जन्म 7 तारीख (7 जुलाई, 1981) को हुआ था और जर्सी का नंबर भी इसी लिए 7 है।
* वीरेंद्र सहवाग : किसी समय सहवाग 44 नंबर की जर्सी पहनते थे लेकिन वह उनके लिए कुछ खास लकी साबित नहीं हो पाई। इसके बाद ही उन्होंने बिना किसी नंबर की जर्सी पहनना शुरू कर दिया।
* युवराज सिंह : युवराज सिंह के जन्मदिन की तारीख और जर्सी का नंबर भी एक है। 12 दिसंबर को उनका जन्मदिन होता है और वह इसे काफी लकी मानते हैं इसलिए उनकी जर्सी पर 12 नंबर है।
* यूसुफ पठान : 999 को आप यूसुफ पठान का किसी मैच में मारे गए सबसे ज्यादा रन मत समझिएगा। इस नंबर की भी दिलचस्प कहानी है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक यूसुफ 9 नंबर की जर्सी चाहते थे लेकिन वह नंबर किसी और खिलाड़ी को पहले से ही मिला था। इसके बाद उन्होंने 18 नंबर(9+9) लेना चाहा लेकिन वह भी उन्हें नहीं मिल सका। आखिर में उन्होंने तीन 9 एक साथ रख कर 999 नंबर हासिल किया।
अत्यंत गरीबी से निकल कर T-20 वर्ल्ड कप का हीरो बना था यह भारतीय क्रिकेटर
* विराट कोहली : 18 नंबर विराट कोहली के करियर की शुरुआत से ही उनके साथ जुड़ा रहा है। U-19 के दिनों से ही विराट 18 नंबर की जर्सी पहनते थे। एक वेबसाइट के मुताबिक कोहली का 18 नंबर से भावनात्मक लगाव है। उनके पिता की मृत्यु 18 दिसंबर 2006 को हुई थी और उस समय वह 18 साल के थे। तभी से विराट की जर्सी का नंबर 18 है।
* रोहित शर्मा : जर्सी के लिए 45 नंबर की सलाह रोहित शर्मा को उनकी मां ने दी थी। रोहित की मां ने उन्हें U-19 के दिनों में 45 नंबर अपनाने की सलाह दी थी
* हार्दिक पांडया : 228 हार्दिक का जर्सी नंबर है। दरअसल यह नंबर उनका हाइ स्कोर है जो उन्होंने बड़ौदा की U-16 टीम में खेलने के दौरान बनाया था।