415 पद थे खाली, आखिर किस वजह से सिर्फ 379 पर ही हो पाई भर्ती, जानिए

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने NDA 1 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट डाटा के मुताबिक, नेशनल डिफेंस एकेडमी और 103वे नेवल एकेडमी कोर्स के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग्स के एडमिशन के लिए 379 कैंडिडेट्स ने क्वॉलिफाई किया है। यह 2 जनवरी, 2019 को शुरू होगा।

इसका मतलब है कि एग्जाम अथॉरिटीज ने मौजूदा वैकेंसीज से 36 कम कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए हैं। NDA 1 2018 के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि यह एग्जाम 415 वैकेंसीज के लिए हो रही है। कैंडिडेट्स www.upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

फाइनल NDA 1 Result 2018 ऑनलाइन घोषित हुआ है। पीडीएफ फॉर्मेट में मौजूद रिजल्ट में सफल कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिखेंगे। फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर घोषित हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com