भारत के अभ्यास मैच का पहला दिन वर्षा की भेंट चढ़ा

 भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों को झटका लगा जब उसके अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा। भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच बुधवार को पहले दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया।

लगातार बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान से दूर रहे और मौसम खराब ही रहा। सिडनी में मंगलवार रात को ही बारिश शुरू हो गई थी और लगभग पूरे दिन बारिश होने के कारण मैदान काफी गीला हो गया। स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे बारिश कुछ देर के लिए रुकी और मैदानकर्मियों ने पिच और आउटफील्ड को तैयार करने की कोशिश की। इसके बाद दोबारा बारिश नहीं होने की स्थिति में टॉस का समय साढ़े तीन बजे रखा गया और मैच चार बजे शुरू होना था।

लेकिन तीन बजे पहले दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। अगले तीनों दिन अब आधे घंटे का अतिरिक्त खेल होगा। मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भी बारिश की वजह से खेल प्रभावित होने की आशंका है। दूसरे दिन दोपहर के बाद मौसम के साफ होने की उम्मीद है।

टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य हालात के आकलन के लिए सुबह मैदान पर आए। खराब मौसम के कारण टीम मैदान पर नहीं पहुंची। पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद विराट कोहली ने इशांत शर्मा, मुरली विजय के साथ जिम में पसीना बहाया। कोहली ने ये ट्वीट किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com