कई लोग चाहते हैं कि वोजब भी सेक्स करें तो बिना कंडोम के करें. उनका मानना होता है कि बिना कंडोम के सेक्स में ज्यादा आनंद आता है और इसी को चाहते हैं. इसी से उन्हें परम सुख भी मिलता है. वैसे ही सेक्स के दौरान कंडोम यूज़ करना पसंद नहीं लेकिन प्रेगनेंसी और बीमारी का खतरा सताता है तो इन तरीकों से जानें कंडोम के बिना आप सुरक्षित तरीके से कैसे कर सकते हैं सेक्स.
* सेक्स के बीच में गैप : सेक्स के बीच में गैप रखकर आप प्रेगनेंसी से बच सकते हैं. इसके लिए केवल पुरुषों को ये करना है कि वे जब इंटरकोर्स के दौरान चरम पर हों तो स्पर्म वैजाइना में डिस्चार्ज करने के बजाय बाहर डिस्चार्ज करें. ये मुश्किल कंडीशन है लेकिन रेगुलर प्रैक्टिस कर आप इसे सीख सकते हैं . इससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी. साथ ही इसके लिए आपको कंडोम की भी जरूरत नहीं होगी.
सेक्स करने के दौरान आखिर क्यों महिलाएं निकालती चीखने और चिल्लाने की आनंदित आवाज, जानकर जाओगे चौंक
* ऐनल सेक्स : इस तरह के सेक्स में काफी दर्द होता है जिस कारण इसे काफी पेनफुल माना जाता है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे बिना कंडोम के कर सकते हैं और इसमें प्रेगनेंसी का कोई खतरा नहीं होता. ये पुरुषों को बहुत पसंद है क्योंकि इसमें कंडोम का यूज़ नहीं होता है और स्पर्म भी डिस्चार्ज हो जाता है. वहीं महिलाओं को इसलिए पसंद आता है क्योंकि इसमें प्रेगनेंसी का डर नहीं होता.
* ड्राई सेक्स : सेक्स में जरूरी नहीं कि इंटरकोर्स हो. आप ड्राई सेक्स भी कर सकते हैं. ड्राई सेक्स में लोग फिंगरिंग करके भी कई बार सेक्स का मजा लेते हैं. इसका मजा लोग अधिक इसलिए लेते हैं क्योंकि इसमें स्मूचिंग बहुत होती है और फिंगरिंग से सेक्स की इच्छा भी पूरी हो जाती है. तो आप भी इसे अपना सकते हैं जिसमें आपको भी कोई डर नहीं होगा.