एक हेलिकॉप्टर में हथियारों से लैस जवान सवार थे। हालांकि इन आशंकाओं को खत्म करते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि इसमें चिंताजनक कुछ नहीं था बल्कि यह सिक्योरिटी ड्रिल थी। क्या यह मूवी की शूटिंग हैं या फिर किसी तख्तापलट की कोशिश? शुक्रवार को रूस में यह चर्चा जोरों पर थी। इसकी वजह राष्ट्रपति आवास क्रेमलिन के ऊपर हेलिकॉप्टरों के उड़ने वाले रहस्यमय वीडियोज थे।
पेस्कोव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं आप लोगों को यह पुष्टि कर सकता हूं कि यह सिक्योरिटी ड्रिल थी। इसमें कुछ भी असामान्य नहीं था। उन्होंने कहा कि क्रेमलिन का बड़ा हिस्सा पब्लिक के लिए खुला रहता है। हालांकि कि इसके साथ ही कुछ पाबंदियां भी हैं, इसलिए इस तरह की स्टैंडर्ड प्रैक्टिस होती रहती है।
गुरुवार को सर्कुलेट हुए विडियोज में दिखा था कि राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास से दो हेलिकॉप्टर टेक ऑफ करते हैं। इनमें से एक हेलिकॉप्टर में चेहरे ढके हुए कुछ लोग बैठे थे, जो हथियारों से भी लैस थे।