भगवान शिव को खुश करने के लिए कई उपाय बताए गये हैं। ऐसे में वह जल्द ही खुश भी हो जाते हैं इस वजह से भक्त उन्हें खुश करने के लिए मन्त्रों का उपयोग करते हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के अत्यंत सरल और अचूक मंत्र हैं और इन मंत्रों का प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए। ध्यान रखे कि इस मंत्र का जप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए तभी लाभ होता है।
भोलेनाथ को खुश करने के उपाय:
जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन…
आपको जप के पूर्व शिवजी को बिल्व पत्र अर्पित करना है या फिर आप उनके ऊपर जलधारा गिरा सकते हैं। वहीं भगवान शंकर का पंचाक्षर मंत्र भी बहुत लाभदायक होता है। ”ॐ नमः शिवाय ही” कहा जाता है यह अमोघ एवं मोक्षदायी है।
लेकिन विषम काल में यदि भक्त पर कोई कठिन व्याधि या समस्या आन पड़े तब श्रद्धापूर्वक ”ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ” के मंत्र का एक लाख जप करना चाहिए क्योंकि यह बड़ी से बड़ी समस्या और विघ्न को खत्म कर देता है और सभी परिस्थियों में लाभ दिला देता है।