छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विभिन्न श्रेणी के कुल 225 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इनमें असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत अन्य पद शामिल हैं।
पदों की संख्या:
225
पद का नाम:
असिस्टेंट ग्रेड-III : 70
शैक्षणिक योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान के लिए लिए किसी भी विषय में स्नातक हो। कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा किया हो।
असिस्टेंट ग्रेड-III (कम्प्यूटर) : 7
डाटा एंट्री ऑपरेटर : 24
असिस्टेंट प्रोग्रामर : 3
सॉफ्टवेयर इंजीनियर : 2
शैक्षणिक योग्यता : कम्प्यूटर साइंस या संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। किसी भी विषय में बैचलर डिग्री और ‘B’ लेवल का सर्टिफिकेट प्राप्त हो, या फिर
कम्प्यूटर साइंस या संबंधित विषय में एमएससी/एमसीए डिग्री प्राप्त हो। तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
हार्डवेयर इंजीनियर : 02
शैक्षणिक योग्यता : कम्प्यूटर साइंस या संबंधित विषय में बीटेक/बीई डिग्री प्राप्त होने के साथ तीन वर्ष का अनुभव हो।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार(आईटी) : 1
शैक्षणिक योग्यता : कम्प्यूटर साइंस या संबंधित विषय में एमई/एमटेक डिग्री प्राप्त हो।
असिस्टेंट लाइब्रेरियन : 5
शैक्षणिक योग्यता : लाइब्रेरी साइंस में बैचलर/मास्टर डिग्री ली हो।
लाइब्रेरी असिस्टेंट(एजी-III) : 1
शैक्षणिक योग्यता : लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
ट्रांसलेटर: 8
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से हिन्दी/इंग्लिश में मास्टर डिग्री हो साथ ही इंग्लिश/हिन्दी और कम्प्यूटर में दक्षता हासिल हो।
आयु सीमा :
21-30 साल
चयन प्रक्रिया :
चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
यहां करें आवेदन :
वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन की अंतिम तिथि:
2 दिसंबर 2018