उन्होंने यह भी कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट में तारीख मिले तो 10 दिन में ही हमारी जीत हो जाएगी। श्रीराम मंदिर बनाने से कोई भी ताकत नहीं रोक पाएगी। स्वामी ने दावा किया कि श्री रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कराएंगे।

राज्यसभा सांसद एवं अरुंधति वशिष्ठ अनुसंधान पीठ के अध्यक्ष डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शनिवार को बीएचयू के छात्र-छात्राओं को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। वहीं जवाहर लाल नेहरू और नाथूराम गोडसे को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए।
नई सौगात, मोदी कल केएमपी एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन, जानिए एक्सप्रेस वे की खास बातें…
स्वामी ने कहा कि सब संपत्ति के लिए लड़ रहे हैं। मैं अपनी आस्था के लिए लड़ रहा हूं। मैं अनुच्छेद 25 के तहत अपने मूलभूत अधिकारों के लिए लड़ रहा हूं, लेकिन कांग्रेस हमारी तारीख ही लगने नहीं देती है। हमारे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाती है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर सदा मंदिर ही रहता है। रामजन्मभूमि पर सरकार कानून भी बना सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal