मंगलवार सुबह शुरू हुआ हल्की बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह तक चला। दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, सोनीपत, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी मंगवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक बारिश हुई। इससे बुधवार सुबह मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला नजर आया, लोगों को सुबह तुलनात्मक रूप से ज्यादा ठंड का अहसास हुआ। 
गुरुग्राम-फरीदाबाद में तेज हवा के साथ हुई बारिश, बढ़ेगी सर्दी
तेज हवा के साथ मंगलवार रात को अचानक हुई बारिश से मौसम बदल गया। करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सर्द हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी बूंदाबांदी होने की संभावना है। बारिश होने से रबी की फसलों चना, जौ और गेहूं को फायदा मिलेगा। चने की बुवाई काफी दिन पहले हो चुकी है, वहीं गेहूं की बुवाई कई जगह होने के साथ-साथ अभी भी जारी है।
नोएडा-गाजियाबाद में भी हुई बारिश
दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी बुधवार रात को रुक-रुक कर बारिश हुई। इससे यहां पर मौसम सुहाना हो गया और प्रदूषण से भी कुछ राहत मिली है।
वहीं, बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन यह नाकाफी है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक, बुधवार सुबह दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 289, जबकि पीएम 2.5 325 है जिसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है।
आज भी बारिश के आसार
दिल्ली में बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस बारिश से अब ठंड भी बढ़ेगी और तापमान में भी तीन से पांच डिग्री की गिरावट आएगी। अगले दो तीन दिन बाद कोहरे की समस्या भी नजर आने लगेगी।
नवंबर के महीने में दो साल से बारिश नहीं हो रही थी। इससे पूर्व 2015 में पूरे नवंबर के दौरान महज 1.1 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।
वहीं पालम में 0.2 एमएम, लोदी रोड में बूंदाबांदी, रिज में 0.7 एमएम, डीयू, नजफगढ़ और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक एमएम बारिश हुई। हवा में नमी का स्तर बारिश की वजह से बढ़कर 52 से 91 फीसद हो गया है। बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे, तापमान 28 और 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। शुक्रवार-शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक गिर सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal