Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी Verna के 1.4-लीटर डीजल वेरिएंट को पेश किया है. Hyundai Verna 1.4-लीटर डीजल दो वेरिएंट: E और EX में उपलब्ध रहेगी. साथ ही कंपनी ने 1.6 लीटर रेंज में भी दो नए वेरिएंट को पेश किया है.
Hyundai Verna 1.4-लीटर डीजल E ट्रिम की कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और EX ट्रिम की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Hyundai Verna 1.6-लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट को नया एक ट्रिम SX+ मिला है, वहीं 1.6-लीटर डीजल ऑटोमैटिक अब SX (O) ट्रिम में उपलब्ध रहेगा.
Verna के 1.4 डीजल वेरिएंट में 1.4-लीटर इंजन है जो 89bhp का पावर और 220Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 1.4- लीटर यूनिट Elite i20 और i20 Active में भी दिया जाता है. नई Hyundai Verna 2017 में 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई थी.
Hyundai Verna पेट्रोल मॉडल के SX+ AT ट्रिम की कीमत 11.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. वहीं डीजल SX (O) AT 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी. 1.6-लीटर रेंज के दोनों नए ट्रिम कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं.
दूसरी तरफ Verna डीजल SX(O) AT ट्रिम के फीचर्स की बात करें तो इसे एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट, वेंटीलेटेड लेदर सीट्स, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग और 6-एयरबैग्स के साथ पेश किया गया है.