हर इंसान अपनी सारी मनोकामनाएं पूरी करना चाहता है और इसके लिए वह सभी उपाय और टोटके को आजमाता है लेकिन सब सफल हो ऐसा नहीं होता है। ऐसे में इसके लिए लोग कोई भी प्रयास करने के लिए तैयार रहते हैं और वह हर पर्यासन को शिद्दत के साथ करते हैं।
करें ये उपाय:
# कुछ लोग जब शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो किसी भी दिशा में खड़े हो जाते हैं लेकिन सही दिशा नही चुनने के कारण उनकी सारी मनोकामनाएं अधूरी रह जाती है।
हिन्दू धर्म के अनुसार शिवलिंग की पूजा के समय पूर्व दिशा की ओर मुंह कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह दिशा भगवान शिव के आगे या सामने होती है और धार्मिक नियम के अनुसार देव मूर्ति या प्रतिमा के ठीक सामने न तो खड़े होना चाहिए और न ही बैठना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से दोष लगता है और सारे काम बिगड़ जाते हैं।
शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सही दिशा उत्तर दिशा है और उत्तर दिशा में मुंह रखकर शिवलिंग की पूजा करना श्रेष्ठ माना जाता है। ऐसा करने से पूजा का पूरा फल मिलता है और सारी मनोकामनाएं भी पूरी होने लगती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal