दीपावली 5 दिन का त्योहार होता है. ये धनतेरस से शुरू हो जाती है और भाई दूज पर खत्म होती है. धनतेरस के बाद आती है छोटी दीपावली. क्या आप जानते हैं छोटी दीपावली को नरक चतुर्दशी या नरक चौदस भी कहा जाता है. इतना ही नहीं, इस दिन को श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व के रूप में भी मनाया जाता है. आज गुरूजी पवन सिन्हा आपको बता रहे हैं छोटी दीपावली को क्यों नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है.
इसके पीछे है एक पौराणिक कथा-
पौराणिक कथाओं के मुताबिक, प्राचीन नेपाल में नरकासुर का राज था. नरकासुर बेहद कामुक था. एक बार नरकासुर ने तकरीबन 16 हजार कन्याओं का अपहरण कर लिया था. नरकासुर को लेकर इंद्र चिंतित थे क्योंकि देवताओं में नरकासुर को हराने की ताकत नहीं थी. ऐसे में इंद्र ने नरकासुर से लड़ने के लिए श्रीकृष्ण को चुना. श्रीकृष्ण ने आज के ही दिन नरकासुर का वध किया था. श्रीकृष्ण ने सारी कन्याओं को द्वारिका ले जाकर नई जिंदगी दी. इसीलिए छोटी दीपावली को नरक चौदस कहते हैं.