उन्नाव सदर कोतवाली के अकरमपुर में चिप्स व पापड़ बनाने वाली फैक्ट्री में सुबह आग लगने से खलबली मच गई

लखनऊ तथा कानपुर के बीच में स्थिति उन्नाव में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां पर चिप्स बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सदर कोतवाली के अकरमपुर क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में दर्जनों गाडिय़ां लगी हैं। इस आग की चपेट में माल लोड कर रहे तीन ट्रक भी आ गए हैं।

उन्नाव सदर कोतवाली के अकरमपुर में चिप्स व पापड़ बनाने वाली फैक्ट्री में सुबह आग लगने से खलबली मच गई। आग को बुझाने के लिए पहले तो फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां लगाई गई। इसके बाद हसनगंज, पुरवा बागरमऊ व कानपुर से आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मंगवाई गईं। आग बुझाने का संघर्ष जारी है।

अकरमपुर स्थित एग्रो टेक फैक्ट्री में चिप्स पापड़ बनाने व पैकिंग का काम होता है। टीन शेड के नीचे संचालित फैक्ट्री में पैकिंग के लिए कामर्शियल गैस सिलेंडर भारी मात्रा में अंदर रखे थे। सुबह नौ बजे के करीब अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। मजदूर शोर मचा बाहर की ओर भाग पड़े। पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर माल लोडिंग हो रहे ट्रक को चपेट में ले लिया।

इसी बीच सूचना पर पहुंची दमकल ने ट्रक की आग बुझा फैक्ट्री की आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की है। समय पर दमकल न पहुचती तो करीब 80 सिलेंडर आग की चपेट में आकर तबाही मचा सकते थे। लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। 

हसनगंज, पुरवा बागरमऊ व कानपुर से आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मंगवाई गईं। आग बुझाने का संघर्ष जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com