सेंसेक्स निकला 35,000 के पार, निफ्टी 10,553 पर हुआ बंद

 हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिवस में शेयर बाजार ने शानदार कारोबार किया। आज पूरे दिन शेयर बाजार में तेजी जारी रही। दिन का कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 579 अंकों की तेजी के साथ 35,011 अंक पर और निफ्टी 172 अंकों की तेजी के साथ 10,553 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 37 हरे निशान पर और 13 लाल निशान पर कारोबार कर बंद हुए। वहीं अगर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.48 फीसद और स्मॉलकैप 1.31 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए।

दिन के 10 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स 575 अंकों की तेजी के साथ 35,007 पर और निफ्टी 181 अंकों की बढ़त के साथ 10,561 पर कारोबार करते देखे गए। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 46 हरे और 4 लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए।

सुबह 10 बजे सेंसेक्स 453 अंकों की तेजी के साथ 34,885 पर और निफ्टी 145 अंकों की तेजी के साथ 10,525 पर कारोबार करता देखा गया। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 48 हरे निशान पर और 2 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

ओपनिंग: सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 258 अंकों की तेजी के साथ 34,690 पर और निफ्टी 81 अंकों की तेजी के साथ 10,462 पर कारोबार करता देखा गया। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 45 तेजी तेजी के साथ 4 गिरावट के साथ और एक बिना परिवर्तन के कारोबार करते देखे गए। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों में 1.19 फीसद और स्मॉलकैप शेयरों में 1.35 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

गौरतलब है कि गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 10 अंकों की गिरावट के साथ 34,431 पर और निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ 10,379 पर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजार का हाल: दिन के 9 बजे एशियाई बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1.23 फीसद की बढ़त के साथ 21954 पर, चीन का शांघाई 1.09 फीसद की बढ़त के साथ 2634 पर, हैंगसेंग 2.29 फीसद की तेजी के साथ 26014 पर और ताइवान का कॉस्पी 2.13 फीसद की तेजी के साथ 2067 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिकी बाजार की बात करें तो वो भी बीते दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बीते दिन डाओ जोंस 1.06 फीसद की तेजी के साथ 25380 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 1.06 फीसद की तेजी के साथ 2740 पर और नैस्डेक 1.75 फीसद की तेजी के साथ 7434 पर बंद हुआ

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com