सुप्रीम कोर्ट में CJI रंजन गोगोई आज दिलाएंगे 4 नए न्यायाधीश को शपथ

सुप्रीम कोर्ट में CJI रंजन गोगोई आज दिलाएंगे 4 नए न्यायाधीश को शपथ

सुप्रीम कोर्ट को आज चार नए न्यायाधीश मिल जाएंगे. जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीश पद की शपथ लेंगे. इन चार जजों को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शपथ दिलाएंगे.सुप्रीम कोर्ट में CJI रंजन गोगोई आज दिलाएंगे 4 नए न्यायाधीश को शपथ

दरअसल, गुरुवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी करते हुए इन चार जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी. सरकार ने नियुक्ति को अधिसूचना जारी कर दी थी. दरअसल, इन चार जजों की नियुक्ति होने से सुप्रीम कोर्ट में अब कुल जजों की संख्या 28 हो जाएगी. हालांकि अभी 2 जजों की कमी रहेगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की सख्‍या 31 होती है.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार हाईकोर्ट के मुख्य जजों को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत करने की सिफारिश केंद्र को भेजी थी. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कोलेजियम में शीर्ष कोर्ट के अन्य चार वरिष्ठतम न्यायाधीश भी शामिल हैं. अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों में जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसफ, जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस एसए बोबडे शामिल हैं.

कॉलेजियम ने जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी का नाम केंद्र को भेज दिया था. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 30 अक्टूबर के प्रस्ताव को अपलोड किया गया था. जस्टिस शाह अभी पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे, जबकि जस्टिस गुप्ता मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, जस्टिस रेड्डी गुजरात हाई कोर्ट और जस्टिस रस्तोगी त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे. वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में 24 न्यायाधीश हैं, जबकि इसके स्वीकृत पद 31 हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com