अपूर्वा ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में एक अच्छी नर्स हैं। अपूर्वा का पति कुछ नाम नही करता लेकिन फिर भी अपूर्वा को इस बात से कोई आपत्ति नही थी। अपूर्वा के एक 5 वर्षिय लडका भी हैं, लेकिन अपूर्वा की जिंदगी एक नरक बनकर रह गयी थी, क्योंकि… मामले का सही पता जब चला जब अपूर्वा ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया। अपूर्वा का पति अपूर्वा से हर महीने की सारी तनखा छीन लेता और मारपीट करता। हालांकि अपूर्वा ने सब कुछ सहा, क्योकि उसने सोचा की शायद एक दिन सब ठीक हो जायेगा।
लेकिन हद तो तब पार हुए जब अपूर्वा के पति ने उसकी सारी तनखा छीनकर, बुरी तरह पीटकर घर से हमेसा के लिये बहार निकाल दिया। इस बात से पीड़ित पत्नी ने पूर्ण मामले की जानकारी पुलिस को देकर अपने ही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित अपूर्वा ने बताया कि उसकी 4 साल पहले ग्वालियर के एक लड़के से हुई। आरोपी पति दिन प्रतिदिन अपूर्वा को 21 लाख दहेज के लिये प्रताड़ित करता था। दहेज का मांग पूरी ना होने पर अपनी ही पत्नी को बुरी तरह प्रताडित करता था। लेकिन अपूर्वा अब अपने बेटे के साथ अकेले रहती है। अपूर्वा का पति घरेलू हिंसा के अपराध में सजा काट रहा हैं।