शशि थरूर के बयान से मचा बवाल, संबित पात्रा ने कहा, राहुल उन्हें बर्खास्त करें

भाजपा ने शशि थरूर के शिवलिंग और बिच्छू वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल के दरबार में पहुंच रहे हैं, वहीं उनकी पार्टी के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि थरूर ऐसा बयान देकर भगवान शिव और हिन्दू समाज का अपमान किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अपमान किया है। राहुल गांधी उन्हें तुरंत बर्खास्त करें।

गौरतलब है कि थरूर ने मोदी को शिवलिंग पर बैठा बिच्छू बताया था जिसे हटाया नहीं जा सकता और ना ही चप्पल से मारा जा सकता है। संबित पात्रा ने कहा कि ये बेहद आपत्तिजनक बयान है। शशि थरूर का बयान क्या हिंदुस्तान की धार्मिक भावनाओं का अपमान नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुलजी आप महाकाल जाए और उनके सामने क्षमा याचना करें।

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे फैंसी ड्रेस हिन्दुत्व करते हैं। शर्ट के ऊपर जनेऊ पहनते हैं। साल 2008 में उन्होंने कहा था हमें लश्कर-ए-तैयबा से नहीं बल्कि हिन्दुओं से खतरा है। सोनिया गांधी कहती थी भगवान राम काल्पनिक है और आज वे यहां आकर मध्यप्रदेश की जनता के आंखों में धूल झोंक रहे है। उन्होंने कहा कि राहुलजी आप शशि थरूर को बर्खास्त करेंगे.. क्या आप मानसरोवर से कोई संस्कार लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि थरूर शिवलिंग का अपमान कर रहे हैं, उन्हें बर्खास्त करो नहीं तो बहुत पाप लगेगा। उन्होंने कहा कि राहुलजी आप अपना गोत्र भी बताएं।

संबिता पात्रा यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा कि राफेल मामले यदि उनके पास कोई भी तथ्य है तो वे कोर्ट क्यों नहीं जाते.. सिर्फ खोखली बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राफेल यानी राहुल फेल। एट्रोसिटी एक्ट को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा – हमारा एक ही ध्येय है कि सबका साथ सबका विकास। हम सबको साथ लेकर ही आगे बढ़ेंगे।

पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने टैक्स कम किया। लेकिन जो लोग ट्वीट करते थे उन्होंने अपनी सरकार में एक चव्वनी तक कम नहीं की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com