अगर आप भी एप्पल iPhone7 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बन चुके एप्पल के बेहतरीन हैंडसेट्स कस्टमर्स को खूब लुभा रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर यंग जनरेशन पर है.
जैसा कि आप जानते हैं कि एप्पल 7 सितंबर को आईफोन 7 लॉन्च करने वाला है. लोगों को बेसब्री से इसका इंतजार है. वैसे तो इसकी कीमत 70 हजार रुपए के लगभग रखी गई है पर आप इसे 1700 रुपए की आसान किस्तों में अपना बना सकते हैं.
जानकर अटपटा लग रहा होगा पर है सच. अब आम इंसान भी अपना आई फोन का सपना पूरा कर सकता है. सिर्फ कुछ जरूरी दस्तावेज का जुगाड़ करना होगा.
भारत में iPhone7 की मार्केटिंग संभालने वाली कंपनी के सूत्रों ने बताया कि एप्पल अपने कस्टमर्स के लिए भारत के बैंकों से अनुबंध कर रही है. अगर अनुबंध सफल रहा तो आम लोगों को मात्र 1700 रुपए की आसान किस्तों में ही आइफोन 7 मिल जाएगा.