किसी ने सपने में भी नही सोचा था कि खरगोश के बिल में से ये भी निकल सकता है…

क्या आपने कभी किसी खेत का चक्कर लगाया है, जो लगाते हैं उन्हें शायद यह पता होगा कि खेतों के आसपास कभी कभी हमें ऐसे बिल नजर आ जाते हैं, जो या तो सांपों के होते हैं या फिर चूहों के, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो सबके होश उड़ा रही हैंl अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या ख़ास है इन तस्वीरों में और इनका खेतों के बिल से क्या लेना देना है..? तो आइए आज हम आपको वहीँ बताने जा रहे हैl

इंग्लैंड के एक मशहूर फोटोग्राफर माइकल स्कॉट ने अपने कैमरे से उस वक्त शूट किया जब वह हमेशा की तरह रोज घूमते हुए तस्वीरें क्लिक कर रहे थेl मइकल ने अपने कैमरे से तस्वीरे खीचते वक़्त एक खेत में कुछ ऐसा देखा जिसके देखते ही वो न केवल हैरान रह गये बल्कि उनके पैरों के नीचे से मानों उसे देख कर जमीन ही ख़िसक गईl हालांकि खेत में बना बिल दिखने में तो किसी छोटे से खरगोश का लग रहा था लेकिन वो असल में कुछ और ही था जिसे वो खुद भी समझ नहीं पा रहे थे, तभी उस गड्ढे की सच्चाई का पता करते हुए कुछ ऐसा नजर आता है जिसे देख वो सुन्न पड़ गयेl

तस्वीर खीचते हुए शख्स ने देखा कि जिसे वो खरगोश का बिल समझ रहा था दरअसल वो तो एक विशाल गुफा निकली

आपको बता दें कि माइकल ने जिन तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया पहले तो वह महज मामूली गड्ढे ही दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह असल में एक विशाल गुफा थीl इस बात का पता तब चला जब फोटोग्राफर ने खरगोश के बिल समझ कर उसके पास पहुंचेl गुफा के पास पहुंचते ही माइकल को कुछ और ही नजर आया, जिसके ब आड़ उनके दिमाग में कई सवाल चलने लगे कि आखिर ये कैसी गुफा है जो उन्हें नज़र आयीl इनके अन्दर क्या है..?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह गुफा कई समय से इस खेत में दबी हुई थी जिसे एक फोटोग्राफर माइकल ने खोज निकालाl इस गुफा को जब और भी करीब से देखा गया तो उसके अंदर के चैम्बर अब भी सही सलामत थेl सदियों पुरानी गुफा के अंदर के चैम्बर्स आज भी वैसे ही हैंl नाइट्स टेम्पलर एक क्रिश्चियन मिलिट्री ग्रुप का थाl सन् 1129 से 1312 के बीच नाइट्स टेम्पलर एक्टिव थाl इस गुफा का इस्तेमाल भी सीक्रेट मीटिंग्स के लिए किया जाता था उस समय इन गुफाओ में ही सारे सीक्रेट काम किये जाते थेl और देशो को खबर न हो इसलिए इस तरह की गुफ़ाए बनाई जाती थ

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com