चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही पार्टी कार्यालयों पर भी चहल-पहल बढ़ने लगी है। कई जगह हंगामे के हालात बन रहे हैं। भोपाल में भाजपा कार्यालय पर भी दावेदारों की भीड़ उमड़ रही है। बीते दिनों संतों द्वारा टिकट की दावेदारी को लेकर प्रदर्शन के बाद बुधवार को पूर्व मंत्री और विधायक सरताज सिंह और मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
भोपाल में भाजपा कार्यालय पर इन दिनों नेताओं का जमावड़ा देखा जा रहा है। पूर्व मंत्री और विधायक सरताज सिंह भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। अपने समर्थकों के साथ पहुंचे सरताज सिंह ने एक बार फिर टिकट के लिए दावेदारी जताई। उत्साहित सरताज सिंह ने इस दौरान कहा कि पार्टी उन्हें टिकट देगी। 70 साल उम्र के फॉर्मूले को लेकर हुए सवाल पर सरताज सिंह बोले कि 70 पार का पार्टी में कोई फॉर्मूला नहीं है, इसलिए वे दावेदारी कर रहे हैं।
इसके अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा भी भाजपा कार्यालय पहुंचे। मीणा टिकट कटने की आशंका में पार्टी कार्यालय पहुंचे। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचकर उन्होंने पार्टी कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन किया।मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उन्हें टिकट जरुर मिलेगा। उन्होंने कहा कि शक्ति प्रदर्शन जैसी कोई बात नहीं है, वे पार्टी कार्यालय में बैठक में शामिल होने के लिए आया हैं। उनके समर्थक बार-बार हनुमान का जयकारा लगा रहे थे।