जिन पर रोहिंग्या समूह के सदस्यों के खिलाफ हुई नृशंस हिंसा की अनदेखी करने का आरोप है. अमेरिका और यूरोपीय संघ म्यामां के इन अधिकारियों पर ऐसे ही प्रतिबंध लगा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि वह एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित पांचों अधिकारियों की संपत्ति फ्रीज कर देगा. इस लेफ्टिनेंट जनरल ने उस विशेष अभियान समूह की अगुवाई की थी जिस पर रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ हिंसा करने का आरोप है.
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने ने कहा कि म्यांमार के अधिकारी आंग क्वा जॉ, मॉन्ग मॉन्ग सो, ऑन्ग ऑन्ग, थान ऊ और खिन मॉन्ग सो अपने-अपने नेतृत्व वाली यूनिटों द्वारा किए गए मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार हैं. इनमें से कुछ जनरल अब अपने पद छोड़ चुके हैं.