आप को बता दे की बॉलीवुड में ना जाने अब तक कितनी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन इसका अंदाजा लगना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है, लेकिन आप को ये भी बता दे की क्या आपने कभी ये सोचा है की जो आप फिल्मे देखते हैं उनमे ना जाने कितनी गलतियां होती हैं जिसको आप बिलकुल भी नोटिस नही करते हैं। आपको भी अपनी पसंदीदा फिल्में बार-बार देखना अच्छा लगता होगा। लेकिन इन फिल्मों में गलतियां भी होती हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बड़ी फिल्मो से मिलवाने जा रहे हैं जिसमे जाने अनजाने में कई बड़ी गलतियां हुई हैं। तो हम आप को दिखाते है की इन बॉलीवुड फिल्मो कितनी ज्यादा गलतिया की है|
लगान
आप मो बता दे की साल 1892 के दौर को दिखाने वाली इस फ़िल्म में जो क्रिकेट मैच हुआ था उसमें एक ओवर में 6 बाल दिखाई गई थी जबकि उस समय एक ओवर में 5 ही बाल हुआ करते थे।
क्रिश
रोहित 2 सालो से घर पर नही बल्कि सिंगापुर था फिर भी प्रीति जिंटा प्रेग्नेंट हो जाती हैं, पता नही कैसे?
भाग मिल्खा भाग
आप को बता दे की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ 1950 के दौर को दिखाती है इस फिल्म में जो गाना फहरान अख्तर ने गाया है वो ‘सन ऑफ इंडिया’ फिल्म का है जो 1962 में रिलीज हुई थी
PK
सरफराज, जग्गू को बोलता हैं कि वो Brudges की पाकिस्तान एम्बेसी में काम करता हैं लेकिन वहाँ कोई पाकिस्तान की एम्बेसी नही हैं। और जगह का नाम भी Brussels हैं।
RA-ONE
शाहरुख इस फ़िल्म में साउथ इंडियन थे, मरने के बाद अंतिम संस्कार क्रिस्चियन तौर पर होता हैं, अगले सीन में करीना कपूर अस्थियां बहा रही हैं। ये हो क्या रहा हैं ?