बीती 29 सितंबर को लमगड़ा के डोल गांव में हुई पुजारी की हत्या में पुलिस ने तीन युवको को गिरफ्तार कर हत्याकांड के पर्दाफाश का दावा किया है। 
एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया की हत्या के मामले में इसी गांव निवासी दीपक सिंह, सूरज सिंह और यतेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों ने ही विष्णु मंदिर के पुजारी भुवनचंद्र फुलारा की हत्या की थी।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी छोटी छोटी चोरियां करते थे। घटना वाले दिन भी इन तीनो की किसी बात पर पुजारी से कहासुनी हो गई। उस दौरान नंदन सिंह भी मौजूद था। विवाद बढ़ने पर तीनों ने पुजारी का गला दबा दिया। बेहोशी की हालत में देख उन्होंने पुजारी को चेकडैम में फेंक दिया। जहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि पुलिस की पूछताछ से घबराकर नंदन ने जहर खा लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal