मेष राशि:- मानसिक तनाव के बावजूद शत्रुओं पर विजय, मुक़दमों में सफ़लता, फिर भी कोर्ट-कचहरी के मामले बाहर सुलझा लें तो ज़्यादा अच्छा रहेगा।
वृषभ राशि:- स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव, षड्यंत्र का शिकार होने से बचें, प्रयास करें कि ऑफिस में भी आप किसी के बारे में उल्टा-सीधा न बोलें, नहीं तो अपयश के भागी बनेंगे।
मिथुन राशि:- शादी—विवाह के दायित्व की पूर्ति, मांगलिक कार्यों का योग, आज आपका दिन बिल्कुल बेहतरीन, जैसा चाहें लाभ उठाएं।
कर्क राशि:- साहस और पराक्रम की वृद्धि, शत्रुओं पर विजय, किसी भी तरह का मांगलिक कार्य करना हो तो दिन बेहतरीन।
सिंह राशि:- स्वास्थ्य पर ध्यान दें, थोड़ा सा कठोर बोलने से बचें, परिस्थितियां अनुकूल होंगी, शाम तक की प्रतीक्षा करें।
कन्या राशि:- मानसिक तनाव के बावजूद शिक्षा प्रतियोगिता में सफ़लता, केंद्र अथवा राज्य सरकार से भी यदि कोई कार्य निपटना चाहें, मौका अच्छा है, लाभ उठाएं।
तुला राशि:- मकान-वाहन के क्रय का योग, शासन सत्ता का बेहतरीन सुख मिलेगा, पूरा लाभ उठाएं और उच्च अधिकारियों से संबंध बना कर रखें।
वृश्चिक राशि:- लग्नेश मंगल पराक्रम भाव में उच्च राशिगत, जो चाहे जैसा चाहें वैसा करें, साहस पराक्रम की वृद्धि, आपकी वाणी में वज़न होगा।
धनु राशि:- प्रयास करें कि कम से कम बोलें, आज जितना कम बोलेंगे उतना अच्छा रहेगा, कामयाबियां मिलेंगी लेकिन तड़पा के मिलेंगी, शाम तक समय आपका अच्छा रहेगा।
मकर राशि:- किसी भी तरह की प्रशासनिक नौकरी के लिए आवेदन करना चाहें तो दिन बेहतरीन, विशेषकर के पुलिस या सेना में भी भर्ती होना चाहें तो लाभ उठाएं।
कुंभ राशि:- नौकरी में पदोन्नति एवं स्थान परिवर्तन के भी योग, आज यदि बॉस से कोई काम करवाना चाहें तो बिल्कुल मधुर बोलें, काम हो जाएगा।
मीन राशि:- आपके राशि स्वामी बृहस्पति का भाग्य भाव में जाना विदेश यात्रा, तीर्थ यात्रा, किसी भी तरह का कोई काम करें, आज का दिन शुभ रहेगा।