लगातार बदलती तकनीक इंसान की जिंदगी को ज्यादा आधुनिक और आसान बना रही है। इसका सबसे सटीक उदाहरण मोबाइल फोन है जो पहले सिर्फ बात करने के काम आते थे। अब ये आपके जेब में रखा चलता-फिरता कंप्यूटर हैं। फीचर फोन में मल्टीमीडिया, इंटरनेट, सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम और एप जैसे फीचर्स जुड़ने के बाद ये स्मार्टफोन बन गया। तकनीकी विशेषज्ञ और स्मार्टफोन कंपनियां इसे और ज्यादा स्मार्ट बनाने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही न सिर्फ इसके डिजाइन में अहम बदलाव होंगे बल्कि कई फीचर्स पूरी तरह हटा दिए जाएंगे।
डिजाइन
सैमसंग और मोटोरोला से शाओमी तक स्मार्टफोन कंपनिया फोल्डेबल डिजाइन का पेटेंट रजिस्टर कर चुकी हैं। इन डिवाइस पर काम किया जा रहा है और जल्द ही आपको बाजार में अखबार की तरह बीच से मुड़कर तह हो जाने वाले फोन नजर आएंगे। मौजूदा मोबाइल की तुलना में ये कम स्थान घेरेंगे और जरूरत पड़ने पर स्क्रीन बड़ी की जा सकेगी।
हेडफोन जैक
एपल के बाद वनप्लस ने भी स्मार्टफोन से हैडफोन जैक को अलविदा कह दिया है। अगर अन्य कंपनियां भी इस चलन को अपनाती हैं तो जल्द ही ये फीचर पूरी तरह से गायब हो जाएगा।
फिंगरप्रिंट स्कैनर
लगभग सभी कंपनियां स्मार्टफोन में सक्योरिटी फीचर के तौर पर फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर दे रही हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। उम्मीद है कि भविष्य में फिंगर प्रिंट सेंसर फीचर पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।
माइक्रोएसडी कार्ड
शुरुआत में मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज कम होता था इसीलिए माइक्रोएसडी कार्ड की जरूरत होती थी। अब स्मार्टफोन कंपनियां 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दे रही हैं, लिहाजा ये गैर जरूरी साबित हो रहा है। संभावना है कि भविष्य में माइक्रोएसडी कार्ड का फीचर पूरी तरह से खत्म हो जाए।
स्पीकर
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने हैंडसेट के डिसप्ले में ही स्पीकर दिया है। यानी इसके डिसप्ले से आवाज आती है। भविष्य में फोन के डिस्प्ले को ही स्पीकर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा और अलग से स्पीकर फीचर खत्म हो जाएगा।
सिंगल लेंस कैमरा
मोबाइल कैमरा में सिंगल लेंस से शुरू हुआ ट्रेंड ट्रिपल लेंस तक पहुंच गया है। लगभग सभी स्मार्टफोन ब्रांड डुअल कैमरा सेटअप पेश कर रहे हैं और आने वाले समय में फोन से सिंगल लेंस रियर कैमरा अपर्याप्त होने की वजह से गायब हो जाएंगे।
सिमकार्ड
इस साल एपल आईफोन ने नई तकनीक की दस्तक दी है। आईफोन में सिर्फ एक सिमकार्ड स्लॉट होता है लेकिन इस बार कंपनी ने ई-सिम के जरिए ड्यूल सिम का फीचर दिया है। उम्मीद है कि अन्य ब्रांड्स भी जल्द ही ये सळ्विधा देंगे। भारत में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल ई-सिम सुविधा देती हैं।
चार्जर
सभी बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां वायरलैस चार्जर की सुविधा दे रही हैं। संभावना है कि जल्द ही अडेप्टर और केबल पूरी तरह गायब हो जाएं और लोग वायरलैस चार्जिंग पैड्स के जरिए मोबाइल चार्ज कर सकेंगे।
फजिकल बटन
स्मार्टफोन से फिजिकल होम बटन पूरी तरह से गायब हो चुका है। जल्द ही पावर और वॉल्यूम शॉकर भी फोन से हटाए जा सकते हैं।
इयरफोन
इन-डिस्प्ले स्पीकर फीचर ने उम्मीद जगा दी है कि अब फोन से बात करते वक्त कानों में ईयरपीस लगाकर फोन को हाथ में पकड़ना जरूरी नहीं होगा। कंपनियां जल्द ही ऐसे फोन लॉन्च कर सकती हैं, जिनमें ईयरपीस की जगह इनडिस्प्ले फीचर होगा। इसमें फोन के किसी भी हिस्से फोन को कान से लगाकर बात की जा सकेगी।