हालांकि ये बात अलग है कि आज कल लोगो को बिस्तर में जाने के बाद सोने की बजाय कुछ और करना ज्यादा पसंद है. बरहलाल कुछ लोग ऐसे होते है, जो बिस्तर में जाने के बाद केवल सोना ही पसंद करते है. अब जाहिर सी बात है कि जिस चीज से व्यक्ति का मन और दिमाग शांत होता है, उस चीज को करने में व्यक्ति को अच्छा ही महसूस होगा. इसके इलावा कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो दिन भर काम करने के बाद थक तो जरूर जाते है, लेकिन फिर भी उन्हें सोना गंवारा नहीं होता. जी हां ऐसे लोग बिस्तर में जाने के बाद सोने की बजाय मोबाइल का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है. हालांकि इसके इलावा भी ऐसी कई गलतियां है जो व्यक्ति सोने से पहले करता है और आज हम आपको उन्ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे है.
गौरतलब है कि इन गलतियों से न केवल आपका नुक्सान हो रहा है, बल्कि इससे आपका शरीर भी धीरे धीरे बर्बाद हो रहा है. इसलिए इन गलतियों के बारे में आपको पता होना जरुरी है. तो चलिए अब इसके बारे में आपको विस्तार से बताते है. गौरतलब है कि बहुत से लोगो की ये आदत होती है कि वो बिस्तर में जाने से पहले घंटो तक मोबाइल का इस्तेमाल जरूर करते है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो अधिकतर लोग सोने से पहले घंटो तक मोबाइल चलाते ही रहते है. बता दे कि मोबाइल का इस्तेमाल करना गलत नहीं है, लेकिन रात को सोने से पहले लोग जिस तरीके से मोबाइल का इस्तेमाल करते है, उस तरीके से उनके शरीर को काफी नुक्सान पहुंचता है.