कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र पनकी में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।
कानपुर पनकी के सरायमीता इलाके में करीब 4 बजे केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दम घुटने की वजह से आसपास रह रहे तमाम लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। आग की चपेट में अगल-बगल की भी कुछ फैक्ट्रियां आ गईं।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। केमिकल फैक्ट्री के धुएं से आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal