अक्सर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि तमाम साबुन, जेल, बॉडीवॉश का यूज करने के बाद भी उनके घुटने और कोहनी का कालापन दूर नहीं होता.
लड़कियां मेनीक्योर कराती हैं, हाथों की रंगत निखरती है पर कोहनी का वही हाल रहता है. ऐसा ही घुटने के साथ भी है.
अगर आप भी इसी पशोपेश में हैं कि आखिर रंगत निखारने को क्या करें, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी काफी मदद करेंगे. ये घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें आप दादी मां के नुस्खे भी कह सकते हैं.
– रोज नहाने से पहले कोहनी और घुटने पर नींबू रगड़ें. जब सूख जाए तो नहा लें. नींबू प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है. इससे डेड स्किन साफ होती है, रंगत निखरती है.
– हफ्ते में एक या दो बार दही लगाएं. दही, रंगत निखारने वाला माना जाता है. इसमें लैक्टिक एसिड होता है. ये त्वचा मुलायम होती है.
– नारियल तेल लगाएं. रोजाना लगाएंगे तो बेहतर रहेगा. इससे स्किन को पोषण मिलेगा. साथ ही रुखापन भी नहीं रहेगा. त्वचा मुलायम होगी, रंगत साफ होगी.
– बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. इससे स्किन साफ करें.
– चीनी का स्क्रब बनाएं. इसे घुटने और कोहनी पर लगाएं. स्क्रब बनाने के लिए चीनी और नींबू के जूस को मिलाएं. इससे डेड स्किन निकलेगी और कालापन दूर होगा.