सलामतपुर में सुबह एक सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक तेज गति से आई एक इनोवा कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर घटना से नाराज लोगों ने युवकों के शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। नाराज लोगों ने दोनों मृतकों के शव को थाने के सामने रखा और चक्काजाम किया। ये लोग घायल युवक को अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं मिल पाने के कारण भी गुस्सा हुए। बड़ी संख्या में महिलाएं भी थाने पहुंची। चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। एडिशनल एसपी सहित क्षेत्र के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal