आजकल स्टाइलिश दाढ़ी रखना हर लड़के का स्टाइल हो गया है। ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे अब दाढ़ी अच्छी नहीं लगती होगी। हर कोई इसके पीछे भागता है और इसके लिए नए-नए स्टाइल और लुक तलाशता रहता है। हमारे यहां स्टाइल को लेकर कोई रोक टोक नहीं होती। लेकिन हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां पर अगर दाढ़ी रखते हैं तो आपको सजा हो सकती है।

दाढ़ी को नहीं दे सकते है स्टाइलिश लुक:
पाकिस्तान के डेरा गाजी खान जिला परिषद ने युवकों की दाढ़ी को लेकर अजीब आदेश पारित हुआ है जिसे लोगों को मानना ही है। इस आदेश में ये कहा गया है कि फ्रेंच कट और गोटी जैसा स्टाइल नहीं रखा जायेगा। दाढ़ी के इन आकारों पर परिषद् ने रोक लगा दी है। इन आकार को उन्होंने इस्लाम के विरुद्ध माना है।
इस्लाम की सीख के विरुद्ध:
प्रस्ताव पेश करने वाले आसिफ खोसा के अनुसार, लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने की आवश्यकता है। आज के युवा इन दिनों फैशन के नाम पर दाढ़ी को लुक देते हैं, जो कि इस्लाम की सीख के विरुद्ध है। इसी पर रोक लगाने के ये आदेश दिए हैं जिससे उनकी दाढ़ी का मज़ाक ना उड़े।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal