पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा और आइएआइ के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट नवीद मुख्तार प्रधानमंत्री इमरान खान से उनके ऑफिस में मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय स्तर के सुरक्षा से जुड़े हालात पर चर्चा हुई।
12 सिंतबर को 65 वर्षीय क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान आइएसआइ के हेड क्वाटर का निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान पाक पीएम खान ने देश की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम की सराहना भी की थी। इस दौरान इमरान को देश के सुरक्षा कानून और एजेंसी की ताजा रणनीति के बारे में बताया गया था।
रावलपिंडी में बने मुख्यालय में इमरान खान ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा था कि आपको जिस चीज की भी जरूरत होगी सरकार हल हाल में पूरा करेगी। आर्मी की हर जरूरत का ख्याल रखा जाएगा।
क्या है पाक आर्मी का रद्द-उल-फसाद अभियान
यह रद्द उल फसाद अरबी का शब्द है जिसका मतलब कलह का उन्मूलन है। सेना ने बताया कि कलह के खात्मे के लिए चह अभियान चल रहा है। 2014 में पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र से उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब शुरू किया था।