संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आंतकवादी घोषित किए जाने की राह में चीन ने फिर अड़ंगा डाल दिया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यह कहते हुए भारत के दावों को नकार दिया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों में बिना आम सहमति के ही भारत ऐसा करने की कोशिश कर रहा है।
चीन ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देते हुए यह भी कहा कि भारत को अपने पड़ोसी मुल्क से बात करनी चाहिए। जबकि मसूद अजहर भारत में कई आतंकी घटनाओं में संलिप्त रहा है। गौरतलब है कि वह कश्मीर के उड़ी कैंप पर 2016 में हुए हमले में भी वाछिंत है जिसमें 17 आर्मी के जवान शहीद हो गए थे।