हिमाचल प्रदेश: खराब मौसम के कारण 10 विदेशी और छह भारतीयों की ट्रैकर टीम लापता

जम्‍मू-तरूंडी ट्रैक पर निकले 10 विदेशी नागरिक और छह भारतीय ट्रैकर चंबा से लापता हो गए हैं। खराब मौसम के कारण इनसे अभी संपर्क नहीं हो पा रहा है। सूचना मिलने पर प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों, स्‍थानीय एक्‍सपर्ट और पर्वतारोहण विशेषज्ञों की टीम बनाई है जो इन्‍हें तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि ट्रैकरों का दल 17 सिंतबर को पांगी पहुंचा था। इसके बाद शियूण पंचायत के टंवाग से आगे जम्‍मू-तरूंडी ट्रैक पर निकला था। इस दौरान कुछ स्‍थानीय लोग भी उन्‍हें छोड़ने आए थे। वहीं कुछ ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया कि टंवाग गांव के आगे बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम की वजह से संपर्क नहीं हो पा रहा है वहीं सर्च ऑपरेशन में भी परेशानी हो रही है।

कैसे चला पता 
दिल्‍ली की एक एजेंसी ने उपमंडलीय प्रशासन पांगी से फोन पर संपर्क कर कहा कि 10 विदेशी और छह भारतीय ट्रैकरों से दो दिनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वह लापता हैं। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। तुरंत एक जानकारों की टीम बना कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं एसडीएम भारती ने कहा कि दिल्‍ली से एजेंसी के फोन कर हमें जानकारी दी थी, फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

खराब मौसम के कारण नहीं हो रहा संपर्क
गांव वालों से मिली सूचना के अनुसार टीम के पास 29 सिंतबर तक का ही खाने पीने का सामान था। लिहाजा खराब मौसम के कारण तय प्रोग्राम के अनुसार प्रशासन शनिवार तक टीम के उपमंडल मुख्‍यालय पांगी किलाड़ लौटने का इंतजार कर रहा है। एसडीएम पांगी बी भारती ने इसकी पुष्‍टि की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com