आप भी जाने की महीने में कितनी बार सम्बन्ध बनाना होता हैं सही…

शादी मतलब शारीरिक सम्बन्ध का लाइसेंस। विवाह के पश्चात शारीरिक संबंध बनाना इस रिश्ते के एक मुख्य पड़ाव में से एक है, ऐसा इसलिए क्योंकि इससे हमारे मन को संतुष्टि मिलती हैं और सारा तनाव भी दूर हो जाता है।इसके अलावा आज कल के युवाओ में कुछ ज्यादा ही जोश भरा हुआ रहते हैं और आज के समय में एक दूसरे से प्यार होना बहुत ही आम बात मानी जाती हैं ।लेकिन आज हम आप को बताएंगे की महीने में कितनी बार सम्बन्ध बनाना हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।
जैसे के आप सभी जानते हैं की कोई भी काम लिमिट में ही करना चाइये और उसी से फ़ायदा होता हैं ।उसी तरह सम्बन्ध बनाना भी प्रकर्तिक क्रिया हैं और इसे लिमिट में करना ही हमारे शरीर को फ़ायदा होता हैं ।तो आज हम आप को बताएंगे की आखिर महीने में कितनी बार समबन्ध बनाने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता हैं ।
जर्नल यूरोपीय यूरोलॉजी ने एक रिसर्च किया जिसमे उन्होंने 1000 कपल से बात करते हुए ये पाया की महीने में कम से कम 21 बार समबन्ध बनाने से शरीर काफी स्वस्थ रहता हैं और शरीर के लिए काफी फायदेमंद भी होता हैं ।सम्बन्ध बनाना एक तरह से आराम होता हैं और इसका उपयोग करने से शरीर में तनाव और हृदय रोग भी कम होता हैं ।रिसर्च के मुताबिक बताया जाता हैं की महीने में 21 बार संबंध बनाने से शरीर में 20 प्रतिशत कैंसर होने का खतरा समाप्त होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com